छत्तीसगढ़
बीजापुर ब्रेकिंग : बासागुड़ा थाना क्षेत्र के जंगलों में निर्मित 04 माओवादी स्मारक ध्वस्त,

सुरक्षा बलों द्वारा आज एक महत्वपूर्ण अभियान में माओवादी स्मारक ध्वस्त,
ग्राम गुट्टूम के जंगलों में माओवादियों द्वारा निर्मित 03 नग स्मारकों को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया,
ग्राम नेण्ड्रा के जंगल में स्थित 01 अन्य माओवादी स्मारक को भी ध्वस्त किया गया,
माओवादियों द्वारा अपने संगठन के विचारों का प्रचार-प्रसार तथा भय का वातावरण बनाने हेतु इन स्मारकों का निर्माण किया गया था,
आसपास के इलाके में पुलिस व सुरक्षा बलों की सर्चिंग जारी ,
थाना बासागुड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही ।




