कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

धान खरीदी, शासन की प्रमुख योजनाओं और आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की
खरीदी केंद्रों में किसानों को मिले बेहतर सुविधाएँ – कलेक्टर
बलरामपुर, 25 नवम्बर 2025/ संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने चल रही धान खरीदी व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिले के उपार्जन केंद्रों में किसानों की दैनिक आवक, तुलाई की प्रगति, परिवहन व्यवस्था, बारदाना उपलब्धता तथा स्टॉक प्रबंधन की स्थिति की अद्यतन जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी समितियों में धान खरीदी का कार्य सुचारु रूप से करने के निर्देश दिए, ताकि खरीदी प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खरीदी केंद्रों में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और तौलाई, भुगतान, परिवहन तथा भंडारण संबंधी सभी प्रक्रियाएँ सुचारू, पारदर्शी तथा समयबद्ध रूप से संचालित रहे। उन्होंने धान खरीदी से संबंधित सभी अधिकारियों को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त ड्रेनेज व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री कटारा ने सभी अनुभागीय राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के राइस मिलों का भौतिक सत्यापन कर किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने कहा कि बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है, अतः सामाजिक कार्यक्रमों में उपयोग होने वाले साउंड सिस्टम से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो। इसके लिए सभी साउंड सिस्टम संचालकों की बैठक लेकर संज्ञान में लाए साथ ही निर्देशों का पालन नहीं करने पर आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की विकासखंडवार समीक्षा कर निर्माणाधीन एवं पूर्ण आवासों की स्थिति का जानकारी ली तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।

उन्होंने रबी फसल हेतु खाद-बीज वितरण की स्थिति, पेयजल आपूर्ति की प्रगति एवं स्वीकृत निर्माण कार्यों की अद्यतन प्रगति की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने पशुपालन विभाग अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट, आवारा पशु नियंत्रण तथा अन्य गतिविधियों की समीक्षा की। साथ ही शहरी क्षेत्रों में आवारा कुत्तों की समस्या पर भी विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने मनरेगा, पीएम जनमन आवास, स्वास्थ्य सेवाएँ, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान एवं वय वंदन कार्ड वितरण, क्रेडा विभाग, जल जीवन मिशन, जाति प्रमाण पत्र, समय-सीमा एवं जनदर्शन प्रकरण तथा हाईकोर्ट में लंबित आवेदनों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने आगामी तातापानी महोत्सव की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि तातापानी महोत्सव जिले का प्रमुख आयोजन है, इसलिए संबंधित विभागों को सौंपे गए दायित्वों का समय-सीमा में पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही महोत्सव को भव्य एवं सफल बनाने के लिए सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य करना सुनिश्चित करें।
जनदर्शन में आमजनों की सुनी गई समस्याएं
समय-सीमा की बैठक पश्चात् जनदर्शन का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने जनदर्शन में अपनी समस्याओं को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा। जनदर्शन में आमजनों से प्राप्त शिकायत एवं समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुन सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक वाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता, श्री चेतन बोरघरिया, श्री प्रमोद गुप्ता, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।




