डांगोवापोसी रेलवे कालोनी की सड़क और जर्जर सड़कों की मरम्मत को मेंस कांग्रेस शाखा सचिव ने लिखा वरष्ठि अनुभाग अभियंता को लिखा पत्र , सड़कों और क्वार्टरों से संबंधित समस्याओं का समाधान की मांग की

चक्रधरपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस डांगोवापोसी के शाखा सचिव सुभाष मजूमदार ने चक्रधरपुर रेल मंडल के वरष्ठि अनुभाग अभियंता श्री राउत को पत्र लिखकर विभन्नि माँगों के समाधान का निवेदन किया है। जिसके अंतर्गत नम्नि बिंदुओं की माँग प्रमुख रूप से की गई। पूरे रेल कॉलोनी में टूटे सड़क का नर्मिाण विशेष रूप से शीतला मंदिर क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाए जाने के कारण टूटे हुए सड़क के नर्मिाण की माँग की गई है।
कालोनी के जर्जर होते जा रहे टाइप 1 और टाइप 2 क्वार्टर्स की मरम्मत, सारंडा कॉलोनी में कर्मचारियों के दो पहिया और चार पहिया वाहनों के रख रखाव हेतू सेल्टर नर्मिाण एवं रेल कर्मचारियों के रहने के लिए नए क्वार्टर्स का नर्मिाण जैसे माँग शामिल है। मांग पत्र देने में प्रदीप शर्मा अजय कुमार तिवारी और रेलकर्मी शामिल थे।
अनुभाग अभियंता ने इन मांगो पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और इसे हर संभव पुरा करने का आश्वासन दिया।इन स्टेशनों में बनेंगे नए क्वार्टररेलवे प्रशासन ने चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगोवापोसी रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों में रेलवे कर्मियों के नए क्वार्टरों के निर्माण को मंजूरी दे दी जिसमें देवझर में टाईप-2 के 16, बड़बिल में टाईप 2 और 3 के 14, बड़ाजामदा में टाईप 2 और 3 के 14 गुवा में 17 जुरुली में 44 बांसपानी में 12 क्वार्टर शामिल हैं। इसके आलावा डांगोवापोसी में 7 और 2 क्वार्टरों का निर्माण कार्य संपन्न हो चुका है। 14 और क्वार्टरों का निर्माण होना है। ड्राईवर कालोनी में रिक्त स्थानों में 16 क्वार्टरों के निर्माण का प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है।





