छत्तीसगढ़

मंडल के महत्वपूर्ण अस्पतालों में लगेंगें सेंट्रलाईज एसी जल्द होगी 9 नए नर्स की नियुक्ति

Advertisement

मंडल के अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए निजी सुरक्षा एजेंसियों की ली जाएगी सहायता
दूसरे दिन के पीएन बैठक में स्वास्थ्य सबंधी कई एजेंडों पर बनी सहमति

चक्रधरपुर।
दक्षिण पूर्व मेंस यूनियन का रेल प्रशासन के साथ 74 वां दो दिवसीय पीएनएम बैठक शुक्रवार को संपन्न हो गया। 30 एजेंडा युक्त इस बैठक के पहले दिवस की बैठक में 25 मुद्दों पर चर्चा की गई की गई जिसमें रेल कर्मचारियों के हित के कई एजेंडों पर सहमति बनी। वहीं शुक्रवार को आयोजित बैठक के दूसरे अथवा अंतिम दिवस पर स्वास्थ्य सबंधी कई मुद्दों पर चर्चा की गई। चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के चिकित्साधीक्षक के साथ किए गए बैठक की शुरुआत काफी गहमा गहमी हुई। 

दरअसल सरमू के टाटानगर डीआरएसबी सचिव ए आर राय के द्वारा रेल मंडल के अस्पतालों में रिक्त पड़े पदों पर निजी कर्मियों के साथ साथ रेलवे की और से नियुक्ति की मांग का मुद्दा उठाए जाने पर सीएमएस ने कहा कि रेलवे नए कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं कर रही है। नियुक्ति मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं होने का तर्क दिया। इसके अलावा अस्पतालों में 9 नए नर्स की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो गया है। जल्द ही इनकी नियुक्ति की जाएगी। चक्रधरपुर मंडल के सभी छोटे बड़े अस्पतालों में अत्याधुनिक लैब और उसमें अत्याधुनिक मशीन उपलब्ध कराया जाएगा। चक्रधरपुर मंडल के सभी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है इसके लिए निजी सुरक्षा एजेंसियों की सहायता ली जाएगी। मंडल से सभी अस्पतालों में उत्तम चिकित्सा व्यवस्था के लिए कई नए अस्पतालों के साथ अनुबंध किया जाएगा।

रेलवे अस्पतालों के सभी वार्ड होंगे वातानुकुलित
पीएनएम बैठक में चक्रधरपुर रेल मंडल के महत्वपूर्ण रेलवे अस्पताल यथा चक्रधरपुर, टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, सीनी सहित अन्य अस्पतालों में सेंट्रलाईज एसी की व्यवस्था किए जाने पर सहमति जताई गई। साथ ही सभी वार्डो में एसी लगाने पर भी सहमति जताई गई।

इन एजेंडों पर भी बनी सहमति
मंडल के सभी रेलवे कालोनियों में उचित सड़क की व्यवस्था, रेलवे के नए साईिडंगों में रनिंग कमिर्यों को प्रदान की जाने वाले भत्ता वहन किया जाएगा जो अभी तक नहीं हुआ है। टिकट चेकिंग स्टाफ के लिए रनिंग कर्मचारियों को दिए जाने वाली सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। डीआरएम कार्यालय और कार्मिक विभाग के कर्मियों के लिए सर्व सुविधायुक्त शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।
ट्रेक मेंटेनरों के विश्राम के लिए जगह जगह विश्राम कक्ष का निमार्ण किया जाएगा। एमसीपी को लागू करने के लिए सरल प्रक्रिया अपनाया जाएगा ताकि रेल कर्मियों को दिक्कत न हो। एस एंड टी विभाग के टेक्निशियनों के लिए निश्चित कार्य अवधि तय करने पर सहमति जताई गई। मंडल के सभी स्टेशनों में जगह अलग अलग नि:शुल्क सायकिल स्टैंड बनाया जाएगा।

रनिंग कर्मियों को सौगात
चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगोआपोसी रेल खंड में कार्यरत लोको पायलट और सहायक लोको पायलटों के लिए बहुत दिनों से बंद पड़ा ईओएल सिस्टम को पून: लागू करने पर सहमति बनी जिसके तहत कर्मियों को 20 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से माईलेज भत्ता मिलेगा। इसके अलावा रनिंग कर्मियों का रोटेशनल ट्रासंफर को भी मंजूरी देने पर सहमति प्रदान की गई।
बैठक में ये थे शामिलरेलवे अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डा, सुब्रत कुमार मिश्र, एडीएमएस डा. श्याम सोरेन सहित कई विभाग के वरीय अधिकारी एवं सरमू के मंडल संयोजक एम के सिंह, जवाहरलाल, रमाशंकर साहू सहित मंडल के सभी शाखा सचिव शामिल हुए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button