तहसील कार्यालय के सेप्टिक टैंक में गिरी गौमाता की मौत पर बवाल, विश्व हिंदू परिषद–बजरंग दल ने किया चक्काजाम

बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र अंतर्गत खम्हारिया तहसील कार्यालय में हुई लापरवाही के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों और गोरक्षकों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया।
सूत्रों के अनुसार, लगभग एक सप्ताह पूर्व तहसील कार्यालय के परिसर स्थित सेप्टिक टैंक में एक गौमाता गिर गई थी। घटना की जानकारी संबंधित अधिकारियों और सीएमओ को दी गई, लेकिन न तो उसे बचाने का प्रयास किया गया और न ही रेस्क्यू टीम बुलाई गई। कुछ ही घंटों बाद गौमाता की मौत हो गई।
आरोप है कि इसके बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले को दबाने के लिए सेप्टिक टैंक में रासायनिक केमिकल डालकर मृत गौमाता का डी-कंपोज़ किया और टैंक को कंक्रीट से बंद करवा दिया।
घटना की भनक लगते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
इसके बाद संगठन ने दुर्ग रोड स्थित कोदवा चौक पर चक्काजाम की घोषणा करते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन घंटों चला, जिससे यातायात बाधित रहा। मौके पर पहुंचे एसडीओपी, तहसीलदार और राजस्व अमले ने आंदोलनकारियों से चर्चा कर स्थिति को शांत कराया।




