जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह के पहल से गरीब परिवार के बच्ची का सपना होगा साकार

बीते दिनों 16/10/2025 को पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोडगार के निवासी शिवबालक सोरठे जो कि बीपीएल परिवार से आते हैं अपने बच्ची हेमलाता सोरठे के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ पवन सिंह के निज निवास तुमान पहुंचे और और अपनी समस्या डॉ पवन सिंह के समक्ष रखा जिसे देखते हुए
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ पवन सिंह ने उन्हें कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत से मिलाकर उनकी समस्या का त्वरित रूप से निराकरण किया गया हेमलता सोरठे पिता शिवबालक सोरठे जो कि एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहती थी जिसके लिए बच्ची को शासकीय चिकित्सक महाविद्यालय महासमुंद की सारी फीस जो लगभग (सात लाख एक्यासी हजार रूपए ) था
उसे कलेक्टर अजीत बसंत द्वारा माफ किया गया श्री डॉ पवन सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा दिनांक -26.10.2025 को हेमलता सोरठे के निज निवास ग्राम जाकर दीपावली एवं फीस माफ होने की बधाई एवं उपहार एवम शुभकामनायें दिये l




