छत्तीसगढ़
नगरपालिका ने वार्डा में फागिंग करवाई अब मिलेगी मच्छरों से निजात अखिल कुमारशर्मा

वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र नगरपालिका प्रशासन द्वारा वार्ड नंबर 1.2 एवं 3 में मच्छर नाशक धुआं फागिंग का छिड़काव किया गया। अभियान का उद्देश्य डेंगू मलेरिया सहित मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार पर रोक लगाना है।
इस दौरान ईओ नारायण गुप्ता ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास पानी जमा नहीं होने दे और मच्छरों को पनपने का अवसर न दे उन्होंने बताया कि घरों में रखी पानी की टंकी गमलों एवं अन्य पात्रों की नियमित सफाई जरूरी है जिससे मच्छर लार्वा का विकास रोका जा सकता है।
नगरपालिका का ये कदम स्वास्थ्य सुरक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रशासन की और से बताया गया है कि आगामी दिनों में फागिंग व जागरूकता अभियान जारी रहेगा।





