खातीपुरा में बाबा रामदेवजी की प्रतिभा स्थापना अखिल कुमारशर्मा

वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम खातीपुरा में बाबा रामदेव की प्रतिमा स्थापना दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने शिरकत की जबकि वरिष्ठ अतिथि चेयरमैन मुकेश बैरवा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंदिर का निर्माण भामाशाह और जनसहयोग से करवाया गया।
विधिवत पूजा अर्चना के बाद रामदेवजी की प्रतिभा स्थापित की गई इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबा रामदेवजी के आदेशों और उसके समाज सुधार एवं लोककल्याण के संदेशों पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि बाबा रामदेव सदेव समानता भाईचारा एवं सेवा भाव का संदेश दिया जो आज भी प्रासंगिक हैं।
कार्यक्रम में आस पास के गांवों ढाणी गंगे का पुरा भोले का पुरा सुल्तान पुरा बडौली का पुरा वजीरपुर छगड़ा सहित गंगापुर सिटी और करौली क्षेत्र के पंच पटेलों एवं श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया कार्यक्रम के दौरान श्रद्धा उत्साह सामाजिक एकता का वातावरण देखने को मिला





