छत्तीसगढ़

संयुक्त जिला कार्यालय में मनाया गया सतर्कता जागरूकता सप्ताह

Advertisement

अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई शपथ

बलरामपुर, 28 अक्टूबर 2025/ संयुक्त जिला कार्यालय के प्रांगण में अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार के उन्मूलन के लिए सभी संबंधित पक्षों सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिल कर कार्य करने, नागरिकों को सतर्क रहने तथा सदैव ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के प्रति वचनबद्ध और भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष में साथ देने की बात कही।

अपर कलेक्टर श्री लाल ने जीवन में ईमानदारी, कानून के नियमों का पालन, रिश्वत नहीं लेने तथा नहीं देने, सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी से करने, जनहित में कार्य करने, अपने आचरण में ईमानदारी रखने तथा भ्रष्टाचार की घटना को उचित एजेंसी को देने की शपथ दिलाई।

इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने शपथ ली। गौरतलब है कि 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक सर्तकताः हमारी साझा जिम्मेदारी के थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button