राजधानी में दिनदहाड़े चोरी : पुलिस लाइन के क्वार्टर को बनाया निशाना, जवान के घर से नकदी और गहने पार

रायपुर। राजधानी में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्होंने पुलिस लाइन के आवासीय क्वार्टरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। शनिवार, 25 अक्टूबर को पुलिस लाइन के एच-3 ब्लॉक के तीसरे माले के एक फ्लैट में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई।
जवान गणेश कुमार ध्रुव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सुबह करीब 9:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने उनके फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोर आलमारी में रखे 30 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। कुल मिलाकर लगभग 80 हजार रुपये की संपत्ति चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस फ्लैट में चोरी हुई, वह पुलिस लाइन गेट के ठीक सामने स्थित है। बावजूद इसके, चोरों ने बिना किसी डर के वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से पुलिस परिवारों में चिंता का माहौल है।
गौरतलब है कि राजधानी में हर हफ्ते औसतन 10 से 12 चोरी की शिकायतें सामने आ रही हैं, जिससे शहर में पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




