छत्तीसगढ़
राउरकेला में देहव्यापार रैकेट का भांडा फोड़

राउरकेला के सिविल टाउनशिप अंचल में एक किराए के मकान में देहव्यापार का धंधा चल रहा था। इस धंधे को मुकेश गुप्ता नामक व्यक्ति चला रहा था।
पुलिस के अनुसार मुकेश गुप्ता ने उक्त मकान को चौमीन उत्पादन के लिए कह कर किराए में ले रखा था और इस मकान में ग्राहकों के लिए पडोसी राज्य झारखंड,छत्तीसगढ़ और बंगाल से युवतियों को लाकर रखता था। इन युवतियों को दूसरे राज्यों से लाने का काम एक महिला करती थी।
रघुनाथ पाली थाना की पुलिस को किसी सूत्र से इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मकान में छापामारी की। छापामारी के दौरान तीन युवतियाँ और दो पुरुष मिले जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, इनके साथ ही मुकेश गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।





