छत्तीसगढ़
पील्लूर के जंगलों में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, 20 फीट ऊंचा माओवादी स्मारक ध्वस्त

दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को नेशनल पार्क क्षेत्र के पील्लूर जंगलों में डीआरजी, केरिपु 214 और कोबरा 206 बटालियन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा निर्मित करीब 20 फीट ऊंचे स्मारक को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया।

बताया जा रहा है कि यह स्मारक माओवादियों ने अपने संगठन के प्रचार और समर्थन के उद्देश्य से बनाया था। सुरक्षा बलों को लंबे समय से इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। अभियान के तहत इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके दौरान यह कार्रवाई की गई।

सुरक्षा बलों ने बताया कि माओवादियों के विरुद्ध इस प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।






