रायगढ़

खरसिया में निखिल एजेंसी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान शॉर्ट सर्किट से लगी आग

Advertisement

SDM व SDOP ने मौके पर पहुँचकर किया निरीक्षण, बिजली विभाग, रायगढ़ नगर सेना, JSW और नगरपालिका टीमों ने मिलकर किए राहत कार्य

खरसिया, 22 अक्टूबर 2025 खरसिया के निखिल एजेंसी गोदाम में बुधवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और घना धुआँ पूरे क्षेत्र में फैल गया। दुकानदारों ने अपने स्तर पर गोदाम से सामान निकालने की कोशिश की, लेकिन धुएँ की तीव्रता इतनी ज़्यादा थी कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया।



खरसिया चौकी को इसकी सूचना दी गई मौके पर आरक्षक मुकेश यादव पहुंचे एवं प्राथमिक राहत कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही एसडीएम प्रवीण तिवारी और एसडीओपी प्रभात पटेल ने घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की और बचाव कार्यों की निगरानी की।



आग पर काबू पाने के लिए नगरपालिका खरसिया की फायर ब्रिगेड के साथ-साथ रायगढ़ नगर सेना, JSW की फायर यूनिट और बिजली विभाग की टीमों ने मिलकर संयुक्त रूप से राहत कार्य चलाया। थाना खरसिया की 112 टीम ने भी मौके पर पहुँचकर बचाव में सहयोग दिया।


प्रशासन द्वारा नगरपालिका की JCB मशीन लगाकर रोशनदान की दिशा से गड्ढे कर पानी डालकर आग को काबू में करने की कोशिश की गई परंतु घर की दीवार पर फर्क पड़ने से जेसीबी हटा दिया गया । आग से पूरे इलाके में धुआँ फैल गया था, जिसके बावजूद रायगढ़ नगर सेना प्रमुख इंचार्ज प्रमोद जोगी के नेतृत्व में छीनी हथौड़े से रोशनदान की दिशा से गड्ढे कर के स्वयं प्रमोद जोगी ने राहत कार्य किया एवं पानी अंदर डालने लगे जिससे धुंआ पर नियंत्रण पा लिया गया और आग बुझ गई इस प्रकार सभी विभागों के समन्वय से स्थिति पर नियंत्रण पाया गया।

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, गोदाम में रखे लगभग ₹50 लाख मूल्य के सामान के जलने की संभावना है। गोदाम संचालक निखिल सिन्हा भारी नुकसान से गहरी परेशानी में दिखाई दिए। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है, हालांकि सटीक कारणों की जांच की जा रही है और शॉर्ट सर्किट ही मुख्य वजह बताई गई

मुख्य बिंदुः

स्थानः निखिल एजेंसी गोदाम, खरसिया

नुकसान: लगभग ₹50 लाख (अनुमानित)

कारणः शॉर्ट सर्किट

मौके पर अधिकारी: SDM प्रवीण तिवारी, SDOP प्रभात पटेल

राहत दलः बिजली विभाग, रायगढ़ नगर सेना, JSW फायर यूनिट, नगरपालिका खरसिया

सहायता टीमः थाना खरसिया की 112 व चौकी के आरक्षक मुकेश यादव

स्थितिः आग पर नियंत्रण, जांच जारी

हताहतः कोई नहीं

पूजा जायसवाल ग्राउंड  रिपोर्ट

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button