रायगढ़
नगर निगम के कचरा कलेक्शन सेंटर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम जुटी आग बुझाने में

शहर के गौशाला इलाके में स्थित नगर निगम के कचरा कलेक्शन सेंटर में सोमवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है।
जैसे ही आग की लपटें उठती दिखाई दीं, आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। सेंटर में बड़ी मात्रा में सूखा और ज्वलनशील कचरा होने की वजह से आग तेजी से फैल गई, जिससे इलाके में घना धुआं फैल गया।
फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और आसपास के क्षेत्र में सतर्कता बरती जा रही है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।





