छत्तीसगढ़
सीसी सड़क एक साल में हुआ जर्जर, सीईओ बोले जांच कराई जाएगी
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के रामानुजनगर जनपद के ग्राम पंचायत लब्जी में पिछले वर्ष सीसी सड़क का निर्माण कराया गया था। सीसी सड़क एक साल में जर्जर हो गया, सड़क पर गिट्टी दिखाई दे रहा है।
विशेष केंद्रीय सहायता प्रधानमंत्री आदिवासी आदर्श ग्राम योजना मद के तहत प्रशासनिक स्वीकृति का आदेश देते हुए निर्माण का दायित्व ग्राम पंचायत लब्जी को दिया था। जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति करीब 11.50 लाख प्रदाय किया गया था। ग्राम पंचायत लब्जी पिपर चौक से खम्भा खूंटा तक 264 मीटर का निर्माण कराया गया था। सड़क मार्ग निर्माण मे सीमेंट, रेत, गिट्टी की मात्रा कम डाला गया था। सीसी सड़क गारंटी अवधि में ही जर्जर हो गया। गांव के ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कत हो रही है।
सीईओ सजंय राय से चर्चा के दौरान कहा कि सीसी सड़क की जांच कराई जायेगी जांच उपरांत ग़लत पाए जाने पर कार्रवाई की जायेगी।