पत्थलगांव में संपन्न हुआ सड़क सुरक्षा मितान प्रशिक्षण कार्यक्रम, 300 से अधिक मितानों को मिला जीवनरक्षक प्रशिक्षण

जशपुर। जशपुर पुलिस व प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तथा जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से संचालित सड़क सुरक्षा मितान प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन पत्थलगांव में हुआ। सड़क दुर्घटनाओं के दौरान प्राथमिक उपचार और “गोल्डन ऑवर” में घायलों की जान बचाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रशिक्षण में विशेषज्ञ डॉक्टरों और मास्टर ट्रेनरों की टीम ने सड़क सुरक्षा मितानों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के तीनों अनुभागों — जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव में क्रमशः 16 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चरणबद्ध रूप से आयोजित किया गया था। इसमें कुल 300 से अधिक सड़क सुरक्षा मितानों ने भाग लिया। पत्थलगांव अनुभाग में तीन दिवसीय प्रशिक्षण (06 से 08 अक्टूबर 2025) संपन्न हुआ।
रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में यह पहल शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना और दुर्घटना की स्थिति में तत्काल सहायता देने के लिए “सड़क सुरक्षा मितान” तैयार करना है।
प्रशिक्षण के दौरान डीएसपी मंजुलता बाज, जिला रेड क्रॉस अधिकारी रूपेश पाणिग्रही तथा मास्टर ट्रेनरों की टीम ने प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा और प्राथमिक उपचार के महत्व के बारे में जानकारी दी। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने आपातकालीन चिकित्सा प्रक्रियाओं, विशेषकर सीपीआर (CPR) जैसी जीवनरक्षक तकनीकों का प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डीएसपी मंजुलता बाज, जिला रेड क्रॉस अधिकारी रूपेश पाणिग्रही, डॉ. लक्ष्मी कांत आपाट, डॉ. छत्तेश कुमार, डॉ. ललित चौधरी, उत्तम कुमार यादव, रिंटा गुप्ता और रितेश भगत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा मितानों को यातायात नियमों के साथ-साथ दुर्घटना के बाद के गोल्डन ऑवर में घायलों को उचित प्राथमिक उपचार देने हेतु प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी रहेंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को कम किया जा सके।





