गौ तस्करी के फरार आरोपी इफ्तिखार आलम को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जशपुर। जिले में गौ तस्करी के मामलों पर नकेल कसने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन अंकुश” के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। थाना कुनकुरी क्षेत्र के ग्राम पंडरीपानी में हुई गौ तस्करी प्रकरण के फरार आरोपी इफ्तिखार आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 30 अप्रैल 2025 को थाना कुनकुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंडरीपानी कृषि कॉलेज के पास एक टाटा सुमो वाहन (क्रमांक JH08A-8765) में चार गौवंशों को रस्सियों से बांधकर बेरहमी से भरा गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन से चारों गौवंशों को सकुशल बरामद कर लिया था। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर आरोपियों की पहचान कर ली गई थी, जिसमें ग्राम साईं टांगर टोली निवासी इफ्तिखार आलम भी शामिल था।
घटना के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी और मुखबिर तंत्र व तकनीकी टीम की मदद ली जा रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने गृह ग्राम साईं टांगर टोली में छिपा है। कुनकुरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में इफ्तिखार आलम ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि तस्करी में प्रयुक्त टाटा सुमो वाहन उसी की है और उसने अपने दो फरार साथियों के साथ मिलकर यह काम किया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अन्य सहयोगियों की भी पहचान कर ली है, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 और 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, प्रधान आरक्षक आदित्य साय, आरक्षक प्रदीप एक्का, दयाराम पोटाई और अवधेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि गौ तस्करी के मामलों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।





