चोरी की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल के साथ चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

पत्थलगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सीतापुर क्षेत्र के भूसु गांव से आरोपी पकड़ा गया
आरोपी ने बस स्टैंड स्थित दुकान के बाहर से की थी बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल की की बरामदगी
आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज
गिरफ्तार आरोपी का नाम:
भुवन सिंह (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम भूसु, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा (छ.ग)।
थाना पत्थलगांव पुलिस ने चोरी की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल के साथ एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21 जुलाई 2025 को पत्थलगांव निवासी विनोद रोहिला ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान “शू वर्ल्ड” के बाहर खड़ी रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल (क्रमांक CG13AY1810) को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि 19 जुलाई की रात लगभग 8:30 बजे दुकान बंद कर वे घर चले गए थे, और अगली सुबह जब वापस आए तो मोटरसाइकिल वहां नहीं थी।
रिपोर्ट के आधार पर थाना पत्थलगांव में बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सीतापुर क्षेत्र के ग्राम भूसु निवासी भुवन सिंह चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल में घूमता देखा गया है।
इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पत्थलगांव पुलिस टीम ने ग्राम भूसु पहुंचकर छापा मारा और आरोपी को चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी भुवन सिंह ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव तथा आरक्षक आकाश कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पत्थलगांव क्षेत्र की मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी को जेल भेजा गया है।





