छत्तीसगढ़ के सीतापुर थाना पुलिस ने एक गंभीर हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की है

जानकारी के अनुसार, दिनांक 02/10/25 को नवाखानी त्यौहार के दौरान प्रार्थी ओम प्रकाश मरावी अपने संबंधियों के साथ मुन्ना मरावी के घर गया था। इसी दौरान आरोपी ठाकुर राम ने शराब पीने के लिए देने से इंकार करने पर मुन्ना मरावी को गाली गलौज करते हुए लकड़ी के फाड़ी से सिर पर प्रहार किया। गंभीर चोट लगने से मुन्ना मरावी को जिला अस्पताल अंबिकापुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी ठाकुर राम (उम्र 48 वर्ष, निवासी बटईकेला, थाना सीतापुर) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में अपनी गलती स्वीकार की और घटना में प्रयुक्त लकड़ी का फाड़ी तथा घटना के समय पहना गया टी-शर्ट पुलिस ने जप्त किया।
प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 391/25 धारा 296, 351(3), 115(2), 109(1) बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई की गई है। मर्ग डायरी प्राप्त होने के बाद हत्या से संबंधित धारा भी जोड़ी जाएगी और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
पूरा मामला थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव पांडेय, उप निरीक्षक रघुनाथ राम भगत, आरक्षक धन्यकेश्वर यादव, राकेश यादव और कृष्णा खेस की सक्रिय भूमिका में सामने आया।





