तमनार में 16वां कोयला सत्याग्रह, ग्राम सभा के निर्णयों को मान्यता देने की उठी मांग

रायगढ़/तमनार, 03 अक्टूबर 2025 । तमनार तहसील के ग्राम पंचायत गारें में आज 16वां कोयला सत्याग्रह आयोजित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों में सामुदायिक भागीदारी, पेसा कानून के पालन और ग्राम सभा के निर्णयों को महत्व दिलाने की मांग रहा।

आंदोलन में तमनार कोयला प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण महिला-पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस मौके पर विधायक लैलूंगा विद्यावती सिदार, सामाजिक कार्यकर्ता बंशी पटेल (पेलमा), हरिहर प्रसाद पटेल, राजेश मरकाम, बाबूलाल सिदार, रविशंकर सिदार, सरपंच गारें सविता रथ, चक्रधर राठिया (पेलमा), कन्हैई पटेल, महेश पटेल, हलधर निषाद (पाता), राजेश त्रिपाठी (जनचेतना रायगढ़) सहित कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि जल-जंगल-जमीन बचाने और ग्राम सभा को मजबूत करने के लिए पेसा कानून का पालन अनिवार्य है। सभी ने संकल्प लिया कि इस आंदोलन को अहिंसात्मक गांधीवादी तरीके से आगे बढ़ाते हुए सामाजिक संघर्ष को और सशक्त किया जाएगा।






