गाँव में खून की होली, दो लोगों कि हत्या से सहमा पूरा गॉव पुलिस मौके पर दो संदिग्ध से पूछताछ

प्रतीक मल्लिक
रायगढ़ ज़िले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के रायकेरा गाँव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गाँव के माझा पारा में कल शाम अज्ञात कारणों से 80 वर्षीय बुजुर्ग सुकमेत सिदार और उनके दामाद 60 वर्षीय लक्ष्मण सिदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वहीं, सुकमेत की बेटी गंभीर रूप से घायल है और उसे टिंगनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कल देर रात मे घटना कि सुचना मिलते ही थाना प्रभारी कुमार गौरव ने पुरे मामले से एसडीओपी सिद्धांत तिवारी को अवगत कराया। घटना कि गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी ने थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए गए है सुबह से धरमजयगढ़ एसडीओपी और घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जाँच मे जुट गए है।
पुलिस ने प्रथम दृस्टिया घटना को हत्या मानते हुए संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक लक्ष्मण सिदार के बेटे और एक पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जाँच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों और घटना की पूरी सच्चाई का खुलासा हो सकेगा।
ग्रामीणों के अनुसार, सुकमेत सिदार को हाल ही में एनटीपीसी से मुआवज़ा राशि प्राप्त हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि पैसों के विवाद को लेकर ही यह दोहरी हत्या की वारदात हुई है।





