छत्तीसगढ़

महिलाएं स्वस्थ्य होगी तो पूरा देश स्वस्थ्य होगा – पीसीएमडी पीसीएमडी अंजना मल्होत्रा ने किया चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल का दौरा

Advertisement


स्वस्थ्य नारी सशख्त परिवार अभियान का किया औपचारिक उद्घाटन, मोड्युलर ओटीपी और ब्लड बैंक  के अग्रगति का लिया जायजा  

चक्रधरपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डा. अंजना मल्होत्रा ने बुधवार शाम को चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल का दौरा किया। बताया जाता है कि  पीसीएमडी का चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल का विजिट का अधिकारिक कार्यक्रम नहीं था लेकिन समय रहने के कारण उन्होंने बुधवार शाम को  रात्रि भोजन के पूर्व रेलवे अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित पैथलैब, मेल वार्ड , फिमेल वार्ड का निरीक्षण किया और मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल पुछा। पीसीएमडी ने अस्पताल का दौरा करने के बाद साफ सफाई की व्यवस्था देख प्रसन्नता जाहिर किया।

डा. मल्होत्रा ने यहां निर्माण हो रहे मोड्युलर(अत्याधुनिक) ओपीडी का निरीक्षण किया और इसके अग्रगति का जायजा लिया लिया। इसके अलावा वर्तमान यहां चल रहे अस्थायी ओपीडी का अवलोकन किया। पीसीएमडी ने चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में बनने वाले ब्लड बैंक के टेंडर प्रक्रिया एवं इंजिनियरिंग कार्य के अग्रगति का जायजा लिया और कार्य में तेजी लाने का दिशा निर्देश दिया।

इस अवसर प्रभारी सीएमएस जी सोरेन, स्वस्थ्य नारी सशख्त परिवार अभियान की प्रभारी एसीएमएस सुष्मा अनिता सांगा, एसीएमएस डा. श्याम सोरेन सहित अन्य चिकित्सकों के साथ अस्पताल के विभिन्न ईकाईयों दौरा किया और अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का दिशा निर्देश दिए।

स्वस्थ्य नारी सशख्त परिवार अभियान का किया औपचारिक उद्घाटन
पीसीएमएडी डा. अंजना मल्होत्रा ने प्रधान मंत्री के आह्वान पर पूरे देश में चलाए जा रहे स्वस्थ्य नारी सशख्त परिवार अभियान का चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में 17 सितंबर के 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे कार्यक्रम का औपचारिक उद्धाटन किया। इस अवसर पर इस अभियान के तहत आयोजित सिकलसे, एनिमिया इत्यादि बिमारी की पहचान के लिए रक्तसंग्रह किया की जानकारी उन्होंने एसीएमएस से ली।

पीसीएमडी नारी स्वस्थ्य पर विशेष जोर दिया और कहा कि महिलाएं स्वस्थ्य होंगी तो पूरा देश स्वस्थ्य होगा। शिविर में एएनएम हेड शिखा मजुमदार ,पारामेडिकल, नर्स, स्काउट्स एंड गाईड के सदस्य आदि शामिल हुए। इस अवसर पर पीसीएमडी ने बेहतर कार्य करने के रेलवे अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को 10 हजार रुपया का नगद पुरस्कार प्रदान किया।

स्काउट्स एंड गाईड से कैडेटों ने की मुलाकात
पीसीएमडी डा. मल्होत्रा से भारत स्काउट्स एंड गाईड के कैडेटों ने सिनियर डीएमएम अश्विनी कुमार के नेतृत्व में मुलाकात किया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button