छत्तीसगढ़

केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद श्री तोखन साहू आज जिले में विविध कार्यक्रमों में शामिल हुए और जनता से संवाद किया

Advertisement



बिलासपुर, 26 सितम्बर 2025

सबसे पहले श्री साहू ने छत्तीसगढ़ स्कूल में 25 लाख रुपए की राशि से होने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि – “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश की डबल इंजन सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। विद्यालयों में बेहतर संसाधन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है, ताकि आने वाली पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।”


इसके उपरांत वे कोटा स्थित सी. वी. रामन विश्वविद्यालय में आयोजित “आत्मनिर्भर भारत एवं नई शिक्षा नीति” विषयक सेमिनार में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा –
“नई शिक्षा नीति 2020 भारत को ज्ञान के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करेगी।

इससे विद्यार्थियों को कौशल आधारित शिक्षा, अनुसंधान और उद्यमिता के अवसर मिलेंगे। आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी पूरा होगा जब हमारी युवा पीढ़ी ज्ञान, विज्ञान और नवाचार में अग्रणी बनेगी।”



इसी क्रम में श्री साहू ने जीएसटी बचत उत्सव में भी हिस्सा लिया। यहां उन्होंने व्यापारियों और उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि –
“जीएसटी ने पूरे देश में टैक्स स्ट्रक्चर को सरल और पारदर्शी बनाया है। इससे व्यापार को सुगमता मिली है और उपभोक्ताओं को भी किफायती दर पर वस्तुएं उपलब्ध हो रही हैं। यह उत्सव ‘एक राष्ट्र – एक कर’ की भावना को और मजबूत करने वाला है।”



श्री साहू ने बाद में भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा बिलासपुर संभाग के कार्यक्रम में भी शिरकत की। यहां उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि – “युवा शक्ति ही राष्ट्र की सच्ची ताकत है। आप सभी का दायित्व है कि केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

स्वच्छ भारत मिशन, आवास योजना, उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, स्मार्ट सिटी और अमृत मिशन जैसी योजनाओं ने देश की तस्वीर बदल दी है।”
श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में “विकसित भारत @2047” के संकल्प को साकार करने की दिशा में छत्तीसगढ़ भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button