छत्तीसगढ़
लूट या उठाईगिरी पर त्वरित कार्रवाई: कोरिया पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

बैकुंठपुर। शहर में लूट या छिनाझपटी जैसी घटनाओं के तुरंत बाद भाग रहे आरोपियों या संदिग्धों को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने की रणनीति को परखने के लिए कोरिया पुलिस ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया।
इस अभ्यास के तहत शहर और जिले की सीमाओं पर कुल 15 स्थानों पर नाकेबंदी कर त्वरित कार्रवाई का परीक्षण किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान लुटेरों की भूमिका निभा रहे व्यक्तियों को चर्चा थाना अंतर्गत नगर नाकेबंदी पॉइंट पर रोककर पकड़ा गया।
पुलिस का मानना है कि इस तरह की मॉक ड्रिल से जिले में पुलिसिंग को अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाया जा सकेगा, जिससे आपराधिक घटनाओं पर त्वरित नियंत्रण पाया जा सकेगा।




