
प्रतीक मल्लिक ✍️
धरमजयगढ़ :-धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिथरा से खड़गांव मुख्यमार्ग में 3 अज्ञात स्कूटी सवार बदमाशों द्वारा एम.एम.फिश कंपनी द्वारा क्षेत्र में मछली सप्लाई कर कलेक्शन का पैसा लेकर वापस बिलासपुर जा रही माजदा वाहन को जंगल किनारे सुनसान जगह में रोककर करीब 2,57,660 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है।
बतादे कि तीनों बदमाश स्कूटी के नंबर प्लेट को ब्लैक टेप से धक दिए थे जिससे वाहन नंबर किसी को दिखाई ना दे वही लुट की घटना की जानकारी जैसे है वाहन चालक द्वारा राहगीरों को दी गई तो ग्राम हाटी के पास ग्रामीणों द्वारा घेराबंदी किया गया जिसे बदमाशों द्वारा पकड़ में आने के भय से वापस धर्मजयगढ़ की ओर भागने लगे।
ग्रामीणों को पीछा करता देख बदमाश हाटी से सिथरा मार्ग में पुल के पास जंगल में स्कूटी छोड़कर भाग निकले।
फिरहाल वाहन चालक मोहम्मद रफीक द्वारा धरमजयगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करा दिया गया है धरमजयगढ़ पुलिस आगे की जांच कार्यवाही में जुट चुकी है।




