रायगढ़
रायगढ़ में सनसनीखेज लूट : बदमाशों ने मछली कंपनी के वाहन से लूटे 2.57 लाख

रायगढ़ :- धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में खड़गांव-सिथरा मार्ग पर स्कूटी सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने एम.एम. फिश कंपनी के माजदा वाहन को रोककर 2,57,660 रुपये लूट लिए। यह वारदात शाम 6 बजे हुई, जब चालक मछली सप्लाई के बाद कलेक्शन लेकर बिलासपुर लौट रहा था।
बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही क्षेत्रवासियों ने घेराबंदी की, जिससे डरे बदमाश स्कूटी छोड़ जंगल में भाग निकले। चालक मोहम्मद रफीक ने धरमजयगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने स्कूटी जब्त कर फरार बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यह घटना क्षेत्र में बढ़ते अपराध और सुरक्षा चिंताओं को उजागर करती है। ग्रामीणों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिया।





