मनोहरपुर बना उरांव सरना समिति फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता ,

खिताबी मुकाबला में पुरानापानी मनोहरपुर को एक शून्य गोल से हराया , कोल्हान और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के 40 फुटबॉल टीमों ने लिया भाग ,
मुख्य अतिथि दिशुम गुरु आर्शीवाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव और डा. सोनू उरांव ने किया फूटबाल और तीरंदाज प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेताओं को ट्रॉफी व उपहार देकर पुरस्कृत
चक्रधरपुर । पवित्र करमा त्यौहार के उपलक्ष्य में उरांव सरना समिति चक्रधरपुर का दो दिवसीय फुटबॉल और तीरंदाज प्रतियोगिता मंगलवार को सेरसा स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। फुटबाल प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला मनोहरपुर और पुरानापानी मनोहरपुर फुटबॉल टीम के बीच हुआ जिसमें मनोहरपुर की टीम 1-0 गोल से जीत कर विजेता ट्रॉफी में अपना कब्जा जमाया। पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ढिशुम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष व झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सह युवा नेता विधायक पुत्र सन्नी उरांव , डॉ सोनू उरांव शामिल होकर विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में विजेता मनोहरपुर उपविजेता पुरानापानी मनोहरपुर , तीसरा और चौथा स्थान पर रहे क्रमश: मोनासी और मंडलसाई चक्रधरपुर की टीम को ट्राफी व उपहार देकर सम्मानित किया।

समाज के बड़े बुजुर्ग, महिला एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सन्नी उरांव ने कहा कि उरांव सरना समिति प्रत्येक वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन करती है। प्रतियोगिता के आयोजन में समाज के लोग आर्थिक , शारीरिक रुप में सहयोग करते हैं इसके लिए उन्होंने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों और समाज का उत्थान होता है। बच्चों में छिपी प्रतिभाएं सामने आती है। शिक्षा या खेल के उत्थान के लिए प्रतियोगिताओं एवं सामुहिक कार्यक्रम का आयोजन आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस प्रतियोगिता को और बेहतर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उरांव सभा समिति की ओर से प्रखंड में 7 लाईब्रेरी चल रहा है। इसमें समाज के बच्चें पढ़ाई करते हैं। लाईब्रेरियों में किसी प्रकार की दिक्कत होने से उन्हें सूचित करें लायब्रेरियों का बेहतर ढंग से कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित समाज के लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 8 और 9 सितम्बर दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के 9 सितंबर या समापन दिवस को हुए पहला सेमीफाइनल मनोहरपुर और पोनासी चक्रधरपुर के बीच हुआ। जिसमें मनोहरपुर की टीम ने जीत दर्ज कर फायनल पहुंची।

दूसरा सेमीफाइनल पुरानापानी मनोहरपुर एवं मंडल साई चक्रधरपुर के बीच हुआ जिसमें पुरानापानी मनोहरपुर की टीम जीत कर फाइनल मुकाबला में पहुंची। प्रतियोगिता में कोल्हान एवं दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के विभन्नि जिलों से कुल 40 फुटबॉल टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से उरांव सरना समिति के अध्यक्ष विमल खलको, सचिव अरुण टोप्पो, कोषाध्यक्ष अनिल कच्छप, उपाध्यक्ष सोमनाथ कोया, अनिल उरांव, उपसचिव राजू कुजूर, उपकोषाध्यक्ष सूरज टोप्पो, किरण खलको, सलाहकार बुधराम लकड़ा, खुदिया लकड़ा, शंकर टोप्पो, रामचंद्र मिंज, रंजीत तर्किी, रामदास उरांव, राम प्रसन्न कच्छप, गणेश मिंज, बबलू लकड़ा, जीतू कच्छप, सोमा उरांव, ईश्वर मिंज, सागर लकड़ा, बुद्धदेव बरहा, चंद्रा मिंज, कालीपद उरांव,पूर्ण चंद्र कुजूर, राजा गोल्डन, दिवाकर , गीता ,ज्योति, सरस्वती, द्रौपदी संगीता आदि शामिल हुई।
तीरंदाजी प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत उरांव सरना समिति का तीरंदाजी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में विजेता दिवाकर लकड़ा और उपविजेता संयोग लकड़ा ने पुरस्कार प्राप्त किया वहीं महिला वर्ग में विजेता रूपाली खलको और उपविजेता पूजा खलको ने पुरस्कार प्राप्त की। विजेता और उपविजेताओं को मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने पुरस्कृत किया।




