
प्रतीक मल्लिक
धरमजयगढ़=ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारी संघ द्वारा शासन के समक्ष वर्षों से लंबित माँग पत्रों के समाधान की माँग लगातार की जाती रही है। संघ ने समय-समय पर शासन को अवगत कराया, किंतु अब तक माँगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
संघ की हाल ही में सम्पन्न प्रांतीय बैठक में सभी जिला एवं प्रांतीय पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि लंबित माँगों की पूर्ति हेतु चरणबद्ध सांकेतिक आंदोलन किया जाएगा। इसी कड़ी में प्रांतीय आह्वान (संदर्भित पत्र क्र. 01) के तहत रायगढ़ जिले के सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारी निर्धारित दिवसवार कार्यक्रम के अनुसार सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे।
संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक शासन उनकी माँगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेता, तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रखने की बात कर रहे है वही आज दिनांक 08 सितंबर 2025 से लगातार दो दिन तक काली पट्टी लगाकर कार्य कर विरोध दर्ज कर रहे है।





