छत्तीसगढ़

एक छत के नीचे आम जनता को मिलेगी सुविधा, नये भवन से खुलेगा विकास का द्वार: जोबा माझी

Advertisement

-प्रखंड मुख्यालय के सिंगल विंडो में ही ग्रामीणों का होगा विकास कार्य: निरल पुरती

-मझगांव में प्रखंड सह अंचल कार्यालय का सांसद-विधायक ने किया उद्घाटन

चक्रधरपुर।  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा पूरे राज्य में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे एक छत के नीचे ग्रामीणों को सभी सुविधा मिल सके। यह बातें प्रखंड सह अंचल कार्यालय मझगांव के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करते हुए सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने कही। उन्होंने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नवनिर्मित भवन में विकास का काम तेजी के साथ होगा। नये भवन से विकास का द्वार खुलेगा और पूरे प्रखंड क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी।

सांसद ने कहा पहले जर्जर भवन में अधिकारी, कर्मी काम करते थे और ग्रामीणों को इधर-उधर भटकना पड़ता था। लेकिन अभी एक ही भवन के नीचे सभी विभाग का काम हो जाएगा। प्रखंड कार्यालय का चारदीवारी और सुंदरीकरण का कार्य भी सांसद, विधायक मिलकर करेंगे। उद्घाटन समारोह को संबंधित करते हुए मझगांव के विधायक निरल पुरती ने कहा कि मझगांव प्रखंड कार्यालय का भवन काफी जर्जर स्थिति में था, कभी भी दुर्घटना हो सकती थी।

चुनाव से पहले इसका निर्माण कार्य शुरू कराया गया। आज मझगांव प्रखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है, जहां विकास की शुरुआत करने वाले भवन का उद्घाटन किया गया। विधायक ने कहा सिंगल विंडो में ही सारा कार्य एक जगह किया जाएगा। नवनिर्मित भवन के बाद चारदिवारी की भी जरूरत होगी। सुंदरीकरण के साथ पेवर ब्लॉक भी लगाया जाएगा। जिससे भवन के साथ परिसर भी खूबसूरत लगेगा। नया प्रखंड भवन में फर्नीचर की जरूरत होगी। इसके लिए 15 में वित्त आयोग या उपयुक्त से मिलकर इसकी मांग की जाएगी। इस दौरान मझगांव अस्पताल भवन का भी भूमि पूजन नारियल फोड़ कर किया गया।

क्योंकि अस्पताल में सुविधा नहीं रहने के कारण इलाज करने के लिए लोगों को उड़ीसा जाना पड़ता था, लेकिन नया भवन बनने से उसमें अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, सीटी स्कैन, प्रसव आदि सभी सुविधा मरीज को मिलने लगेगी। उद्घाटन के बाद सांसद और विधायक ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षक कर पूरे भवन को देखा।

इससे पूर्व सांसद और विधायक समेत जन प्रतिनिधियों का ढोल नगाड़ा के साथ विधिवत स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य पूनम जराई, लंकेश्वर तामसोई, कुमारडूंगी जिला परिषद सदस्य शशि भूषण पाट पिंगुवा, प्रखंड प्रमुख सरस्वती चातार, उप प्रमुख शबनम परवीन,  प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय रंजन तिर्की, अंचल अधिकारी विजय हेमराज खलको, झारखंड मुक्ति मोर्चा के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष दिलबर हुसैन, प्रखंड अध्यक्ष राजेश पिंगुवा गोकुल पोलाई, मोहम्मद मुजाहिद अहमद समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button