डीआरएम ने लिया गुआ, बड़बील, नुआमुंडी, बड़जामदा और डागुंआपोशी रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यो का जायजा, सड़क मार्ग से पहुंच कर इन स्टेशनों के यार्ड और लोडिंग साइडिंग का भी किया निरीक्षण

चक्रधरपुर । चक्रधरपुर के डीआरएम तरु ण हुरिया रविवार रात को गुआ किरीबुरु मेघाहातुबुरु का दौरा किया। इस दौरान वे इन स्टेशनों में चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सौंदर्यीकरण और गतिशक्ति योजना के अंतगर्त रेलवे यार्ड का निरीक्षण किया। डीआरएम सुबह गुआ रेलवे स्टेशन का दौरा किया यहां चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ गुआ यार्ड और साइडिंग का जायजा लिया। इसके पश्चात वे लोडिंग से सबंधित समस्याओं से अवगत हुए।

डीआरएम सड़क मार्ग से ही बड़ाजामदा और बडबील रेलवे स्टेशन का दौरा किया। बडबील में बन रहे प्लेटफार्म संख्या 2 और 3 से कार्य का जायजा लिया। इसके पश्चात बडबील स्टेशन के नई बिल्िंडग गति शक्ति के अंतर्गत बन रहे एप्रोच रोड, प्रस्तावित वेटिंग हाल रिटायरिंग रुम का जायजा लिया। बडबील यार्ड के प्रगति का जायजा लिया। वे अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक चक्रधरपुर रेल मंडल से सिनियर डीसीएम व अन्य अधिकारियों के साथ सड़क मार्ग से गुआ पहुंचे। उन्होंने रेलवे स्टेशन में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया।

इसके पश्चात वे रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण के लिए चल रहे परियोजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जामदा, बड़बिल साईंिडग क्षेत्रों में माल लदान में हो रही दिक्कतों के बारे में जानकारी ली और साडिंग में होने वाली समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने का अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान कई साईिडंग अंचल के पास रहने वाले बस्ती वासियों के द्वारा बस्ती खाली करने के रेलवे के द्वारा जारी फरमान के खिलाफ डीआरएम से शिकायत किया। डीआरएम ने बस्ती वासियों की समस्याएं सुनी और उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। अपरान्ह को डीआरएम अधिकारियों के साथ बड़ाजामदा पहुंचे एवं रेलवे स्टेशन के विकास कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान वे बड़ा जामदा रेलवे साईिडग का जायजा लिया। साईिडंग के विस्तार के लिए रेलवे अधिकारियों से बातचीत की।
डागुआपोशी रेलवे स्टेशन एवं क्रू एंड गार्ड लॉबी का लिया जायजा
डीआरएम तरुण हुरिया ने सोमवार शाम को डांगुआपोशी पहुंचे एवं यहां चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यो का जायजा लिया। डांगुआपोशी रेलवे स्टेशन का दौरा किया। स्टेशन मास्टर कार्यालय स्टेशन बिल्डिंग एवं क्रू एडं गार्ड लॉबी का निरीक्षण किया । क्रू लॉबी में चालकों से बाचतीत की। चालकों ने डांगुआपोशी क्रब लॉबी में होने वाले दिक्कतों से अवगत कराया। इस दौरान वे विभिन्न कार्यालयों में जाकर कार्यशैली का जायजा लिया।





