श्री हरे कृष्ण संकीर्तन प्रचार समिति इस्कॉन ने मनाया गुरु पूर्णिमा और दिया भागवत गीता पाठ प्रशिक्षण
चक्रधरपुर। श्री श्री हरे कृष्ण प्रचार समिति (इस्कॉन) रेलवे अकाउंट्स कालोनी में गुरू पूर्णिमा और साप्ताहिक भगवाग कथा पाठ और प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागवत कथा के मंगला चरण ले महत्व के बारे में प्रकाश डाला गया। साथ ही भागवत कथा की भूमिका पर चर्चा की गई। प्रचार समिति के प्रभु मनोजित भट्टाचार्य और प्रकाश प्रभु एक द्वारा वैष्णव सदाचार पर आख्यान हुआ।
इस अवसर पर वैष्णव गीत जो वेदों का सार है उस पर भी भक्ति विनोद ठाकुर राचित शरणागति गीत का गायन किया गया। उसके भावार्थ पर विस्तृत चर्चा किया गया। इसके पूर्व इस्कॉन केंद्र में गुरु पूर्णिमा पर श्रीकृष्ण और श्रील प्रभुपाद जी की पूजन, आरती, तुलसी आरती किया गया। गीता पाठ के श्लोकों का गायन किया गया एवं भावार्थ के साथ उसकी समीक्षा की गई। अंत में सोमवार से शुरू होने वाले चातुर्मास के महत्व के बारे में बताया गया।
चातुर्मास के खान पान और उनके पूजन विधि के बारे में भी श्रद्धालुओं को विस्तृत रूप से बताया गया। इस अवसर पर प्रभु मनोजित के द्वारा उपस्थित प्रशिक्षकों को माला जप और उसकी विधि के बारे में जानकारी दी है।
उपस्थित सभी भक्तो ने एक एक माला का जाप किया। तत्पश्चात आरती एवं सभी ने सामुहिक तौर पर प्रसाद मंत्र के बाद प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अन्यों में से आरती माता, अन्नपूर्णा, पार्वती, दिव्या, श्रीनिवास, सिंधु, शुभम जायसवाल, मोनू, सिद्धार्थ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।