कोल्हान के 30 केंद्रों के कुडुख भाषा तोलांग सिकी के अस्थाई शिक्षक के लिए 63 छात्रों ने दिया परीक्षा
परीक्षा में पास करने वाले शिक्षकों का परिश्रमिक वहन करेगा टाटा स्टील फाउंडेशन
चक्रधरपुर। उरांव सरना समिति चक्रधरपुर एवं टाटा स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में चल रही कुडुख भाषा तोलोंग सिकी लिपि के शिक्षण कार्य के लिए अस्थाई शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आज कोल्हान के विभिन्न केंद्र चाईबासा, मनोहरपुर , चक्रधरपुर, ईचापुर, मौदी, हेसाडीह , तिरला आदि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से कुल 30 केंद्र के लिए 63 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए चक्रधरपुर के बनमालीपुर स्थित सरना स्थल पेल्लो टुंगरी पहुंचे l
सभी विद्यार्थियों का परीक्षा शिक्षकों की उपस्थिति में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस परीक्षा के आयोजन में मुख्य भूमिका टाटा स्टील फाउंडेशन के पदाधिकारी अजिंक्य बिरुवा, शिवनारायण हेंब्रम, युवा सक्रिय समाजसेवी सन्नी उरांव ,उरांव सरना समिति के अध्यक्ष रंजीत तिर्की, उपाध्यक्ष शंकर टोप्पो, अनिल उरांव, सचिव श्री रामदास उरांव, उप सचिव श्री चंद्रनाथ लकड़ा, सलाहकार बुधराम लकड़ा, महावीर कच्छप, युवा समाजसेवी अरुण टोप्पो, किरन खलखो, राजेश मिंज, अनिल कच्छप,विमल खलखो आदि की उपस्थिति रहा। यहां से पास होने वाले कुडुख भाषा तोलोंग सिकी के अस्थाई शिक्षक के तौर पर नियुक्ति दी जाएगी जिसका परिश्रमिक राशि टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा वहन किया जगाया।