1 सितंबर से बिसरा में रुकेगी उत्कल और टाटा एर्नाकुलनम एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनें

पूर्व में दिए गए स्टेशनों में 92 ट्रेनों का 1 सितंबर से ठहराव पुर्नबहाल करने की रेलवे ने की घोषणा
चक्रधरपुर । रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल सहित विभिन्न रेल मंडलों से चलने वाली कई ट्रेनों का ठहराव पूर्व के दिए गए स्टेशनों में ठहराव को पूर्नबहाल करने की घषोणा की है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर रेल मंंडल से चलने वाली ट्रेन नंबर 18477/18478 पुरी ऋषिकेष पुरी उत्कल एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18189/18190 टाटानगर एर्नाकुलम टाटानगर एक्सप्रेस का बिसरा,

ट्रेन नंबर 18118/ॅ18117 गुणपुर राउरकेला गुणपुर एक्सप्रेस का बागडीह, ट्रेन नंबर 18114/18113 बिलासपुर टाटानगर बिलासपुर एक्सप्रेस का सागरा, लोटापहाड़, कलंुगा, जरेईकेला, गरपोस, बिसरा, भालूलता, बामड़ा, बागडीह, सोनाखान, पौसेता और ट्रेन नंबर 18110/18109 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस का सोनाखान, पौसेता, लोटापहाड़, कलंुगा, जरेईकेला, धूतरा, बिसरा में ठहराव 1 सितंबर से दिए जाने की घोषणा की गई है।

इसके आलावा आरा दूर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस का बागडीह, हावड़ा जगदलपुर हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस और हावड़ा टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का बागडीह में 10 ट्रेनों सहित कुल 92 ट्रेनों का दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों में ठहराव देने की घोषणा की गई है।





