श्री वासुदेव गौशाला सेवा समिति में 30 गायों की मौत

मस्तुरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओखर में श्री वासुदेवा समिति द्वारा गौशाला बनाया गया है जिसमें गौशाला के अन्दर 30 गायों की मौत का मामला सामने आया है समिति के लोग गौशाला सेवा समिति में गौ रक्षक नही गौ भक्छक बन गया है

जहा भूखे प्यासें एवं चारा के आभाव मे रोजाना आठ से दस गौ माता का मृत्यु होता है और 24,8,2025 को एक ही दिन लगभग 30 से अधिक गौ माता का मुख से बेवजह चारा के आभाव से मृत्यु हो गया जिनका गौमाता का संज्ञान लेने वाला गौ सेवा आयोग न भी नहीं ना शासन प्रसाशन कोई नही है,जो आज 26,08,2025 को ग्राम पंचायत ओखर के ग्रामीणों द्वारा बैठक कर इस दयनी इस्थिति को देखते हुये गौशाला निरस्त करने की मांग कर रही है व उचित कार्यवाही नही होने पर ग्रामीणो द्वारा बिलासपुर कलेक्टर साहब के पास जन आंदोलन करने की बात कही गई है

जब इसकी जानकारी सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मी प्रसाद यादव से जानकारी लिया गया तो उन्होंने कहा की श्री वासुदेव गौशाला सेवा समिति द्वारा ग्राम मुखर में है जिसमें आज हमारे ग्राम के सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों द्वारा गौशाला का निरीक्षण किया गया तो देखा गया कि भूखे प्यासे बिना चारा फिलहाल 10 गायों की मौत हो गई है उसके बाद कुछ दिन पहले 30 गायों की मौत हो गई थी जिसको आनंद-खनन में मौत गायों को ठिकाना लगाने की बात कही गई है ग्राम पंचायत का सरपंच एक मुखिया की तरह होते हैं

जबकि श्री वासुदेव गौशाला समिति द्वारा बिना सूचना दिए सरपंच को अपने मनमानी करने में गौशाला समिति द्वारा गायों की मौत को चुपके से ठिकाना लगाने में लगे हुए हैं जबकि सरपंच को कोई मालूम नहीं पड़ रहा है अब इस पर बिलासपुर जिला कलेक्टर महोदय इस पर क्या सजान में लेते हैं ग्रामीणों को कहना है देखना यही होगा कि गायों की मौत आए दिन होती जा रही है शासन प्रशासन इस पर ध्यान देगा या नहीं उसके बाद ग्राम पंचायत पोखर बिलासपुर में कलेक्टर के सामने जाकर आंदोलन करने की बात कही गई है





