छत्तीसगढ़
तीन प्रख्यात नक्सली करेंगे 11:00 बजे आत्मसमर्पण

रायपुर से उच्च पुलिस के अधिकारीगण पहुंच रहे हैं गरियाबंद
एक ऑटोमेटिक राइफल एवं दो अन्य हथियारों के साथ करेंगे नक्सली आत्म समर्पण
बस्तर क्षेत्र के रहने वाले हैं नक्सली
गरियाबंद के उदंती सीता नदी नवापुडा धमतरी डिवीजन में कार्यरत थे
बीते दिनों कुल्हाड़ी घाट (भालू डिग्गी )में हुई मुठभेड़ में भी थे शामिल
जहां मुठभेड़ में 16 प्रमुख नक्सली मारे गए थे
जिम एक नक्सली पर एक करोड़ से अधिक का था इनाम
पुलिस के आत्म समर्पण नीति से प्रभावित होकर कर हथियारों के साथ रहे हैं समर्पण





