महाजेनको प्रभावित ग्रामीणों की बैठक संपन्न

रायगढ़, ग्राम मुडागांव मे अपने कोयला प्रभावित क्षेत्र के जल,जंगल,ज़मीन को बचाने के लिए 12 गांव के लोग जन प्रतिनिधि मीटिंग रखा गया जिसमे चर्चा परिचर्चा किया गया और निर्णय लिया गया की अपने क्षेत्र को बचाने के लिए शासन प्रशासन को फर्जी ग्रामसभा के जाँच करने के लिए अवगत करायेगे,
तमनार थाने मे दों बार शिकायत किया गया है और एस पी रायगढ़ महोदय के पास दो बार, कलेक्टर रायगढ़ के पास दो बार शिकायत किया गया है फिर भी जिला प्रशासन द्वारा फर्जी ग्राम सभा की जाँच नहीं की गई है कलेक्टर रायगढ़ तो साफ मना कर दिया है की मेरे क्षेत्र अधिकार से बाहर है
कहकर इस लिए हम सभी कोयला प्रभावित क्षेत्र के गांव वाले एकजुट होकर आंदोलन करने के लिए मजबूर जिसकी जिम्मेदार जिला प्रशासन की होगी आज के बैठक में मुडागांव, सराईटोला, कुंजेमुरा, पाता, बांधापाली, चित्तवाही, रोडोपाली, खम्हरिया, मिलूपारा, गारे, कोसमपाली बाग़बाड़ी के जनप्रतिनिधि सरपंच बी डी सी पंच ग्रामीण महिला पुरुष शामिल हुए.






