हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस से चोरी के चार मोबाइल और लगभग एक किलो संदिग्ध पावडर के साथ युवक गिरफ्तार ,

आरपीएफ की स्क्वाड टीम ने पकड़ा और जीआरपी को सौंपा
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे सुरक्षा बल के स्क्वायड टीम ने बुधवार को हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस से एक शातिर मोबाइल चोर को पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया है। आरोपी युवक चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन और थाना से आरपीएफ की टीम को दो बार चकमा देकर भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन आरपीएफ की टीम ने उसे काबू में कर लिया और जीआरपी के हवाले कर दिया है। आरोपी का नाम मोहम्मद मोहतनीम (25) पिता मोहम्मद निसार अहमद , हाउस नम्बर 95 ,नई जामा मस्जिद चक्रधरपुर पश्चिम सिंहभूम है।

पुलिस ने उसके पास से ट्रेन में चुराए गए यात्रियों के चार कीमती मोबाइल और लगभग एक किलो संदिग्ध पाउडर बरामद किया है। बताया जाता है मोहतनीम बुधवार को हावड़ा अहमदाबाद से टाटानगर से चक्रधरपुर ए वन कोच में इधर उधर घूम रहा था कि आरपीएफ के स्क्वायड टीम ने उसे पूछताछ किया उनसे ए वन में सीट होने की बात कही लेकिन उससे कड़ाई से पूछताछ किया तो मालूम चला कि उसके पास कोई टिकट नहीं था। इस बीच वह पुलिस से भाग कर चंद मिनट में कपड़ा भी बदल लिया।

आरपीएफ की टीम ने उसे थाना ले आई और पूछताछ शुरू किया।पूछताछ और सर्च के दौरान उसके पास से कुछ संदिग्ध पावडर बरामद किया गया है और उसकी जांच शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि आरोपी ने उसी कोच की सीट नम्बर 37, 40 और 42 में हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस से जिंदल स्टील एंड पावर कम्पनी में केबुल टेस्ट के कार्य के लिए रायगढ़ जा रहे कोलकाता के नेवोटीस कंट्रोल्स एंड इक्विपमेंट्स प्रा लिमिटेड के सौमिक बैनर्जी, कौशिक बछड़ और प्रीतम बनर्जी सहित चार यात्रियों का मोटोरोला और वन प्लस और अन्य कंपनी की मेबाइल चोरी कर ली।
आरपीएफ की टीम ने चारों मोबाइल आरोपी के पास से बरामद कर जीआरपी को सौंप दिया है। आज इस खबर की जानकारी मिलनें के बाद चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम् प्रकाश जीआरपी और आरपीपोस्ट पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा ने कहा कि आरोपी से कुछ संदिग्ध पावडर बरामद किए गए है उसकी जांच की जा रही हैं। आरोपी ने पुलिस को भ्रामक बाते कहकर गुमराह करने का प्रयास किया। युवक ने पुलिस से यह भी कहा कि वह चक्रधरपुर का है लेकिन जमशेदपुर मानगो में उसके मामा के घर में रहता है।





