चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया ने लिया बंडामुंडा रेलवे अस्पताल के सुविधाओं का जायजा,

केंद्रीय विद्यालय, रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल और सर्वो द्वारा संचालित टाइनी टॉय स्कूल की शिक्षा व्यवस्था की ली जानकारी
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया ने बुधवार को बंडामुंडा रेलवे अस्पताल का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया। डीआरएम ने अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड, नवनिर्मित ऑपरेशन कक्ष, एवं महिला और पुरुष वार्ड के मरीजों की बेड की व्यवस्था और स्वछता व्यवस्था सहित अन्य गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में रेलवे कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का चिकित्सकों से आह्वान किया। इसके पहले उन्होंने बंडामुंडा के केंद्रीय विद्यालय, रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल, दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संघ (सर्वो) के द्वारा संचालित टाइनी टॉय स्कूल, वर्षों से बंद पड़े व्हाइट स्कूल का भी जायजा लिया और इसके बंद होने के कारणों के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने टाइनी टॉय स्कूल में बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं , पाठ्य पुस्तक और पोशाक की जानकारी ली और इसके और बेहतर बनाने की स्कूल प्रबंधन को सलाह दिया । रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल में छोटे छोटे बच्चों के लिए कम ऊंचाई वाले डेस्क की व्यवस्था के लिए स्कूल के प्रिंसिपल प्रवीर कुमार दत्ता को आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया। इसके लिए संबंधित अधिकारी से सम्पर्क करने की सलाह दी।

_रेलवे रनिंग कर्मचारियों ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन ,_ बंडामुंडा रेलवे अस्पताल का दौरा कर रहे डीआरएम तरुण हुरिया से बंडामुंडा रनिंग कर्मचारियों ने मुलाकात की और उनके लंबित ओटी वहन करने, क्वार्टर की व्यवस्था तथा रेलवे कॉलोनी के जर्जर सैकड़ों को दुरुस्त करने की मांग की। मांग पत्र में रनिंग कर्मचारी और ट्रेन मैनेजरों का लम्बे समय से लंबित ओवर टाइम भत्ता एकमुश्त प्रदान करने, एवं उनका सभी भत्ता नियमित और पारदर्शिता के साथ वहन करने की मांग की। बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में कर्मियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा यथा अल्ट्रा साउंड , डिजिटल एक्सरे मशीन की उपलब्धता की मांग की। ताकि रेलवे कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके ।

बंडामुंडा रेलवे कमचारियों के क्वार्टरों की हालत काफी जर्जर है।इसकी मरम्मत कराने इसके अलावा बंडामुंडा रेलवे कॉलोनी के सड़कों की जर्जरावस्था को दुरुस्त करने तथा सड़कों का पक्कीकरण करने, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजरों का लंबित एचआरए जल्द से जल्द प्रदान करने की मांग की है। इस अवसर पर बंडामुंडा के एआरएम अमित कुमार सारंगी, पीडब्ल्यूआई एसडीएस कुशवाहा, आई डब्ल्यू एस पी सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल थे।





