सेरसा अंतर विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन : जीत कुमार दे ने मारी बाजी

चक्रधरपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चक्रधरपुर के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस (साउथ वेस्ट) इंस्टीट्यूट बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित प्रथम अंतर विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का सोमवार को भव्य समापन हुआ। समापन दिवस पर खेले गए रोमांचक मुकाबलों में रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र जीत कुमार दे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन खिताब अपने नाम किए।

अंडर-15 बालक वर्ग में जीत कुमार दे ने पहले सिंगल्स फाइनल में अपने ही स्कूल के बिट्टू दास को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इसके बाद डबल्स मुकाबले में जीत कुमार दे और बिट्टू दास की जोड़ी ने सेंट जेवियर स्कूल, पोटका की टीम को मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया।

इतना ही नहीं, अंडर-17 बालक सिंगल्स फाइनल में भी जीत कुमार दे ने मधुसूदन पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी योगेश कुमार महतो को पराजित कर अपनी जीत की हैट्रिक पूरी कर ली।

शाम 5 बजे से प्रतियोगिता के अंतिम चरण में अंडर-19 सिंगल्स व डबल्स तथा अंडर-17 डबल्स के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। समापन अवसर पर विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर खेल अधिकारी सहित रेलवे मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।





