गुरुजी के झारखंड के प्रति सोच, उद्देश्य और सपनों को हम सब मिलकर पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी – सुखराम उरांव

बनमालीपुर विधायक आवासीय कार्यालय में आयोजित ढिशुम गुरु शिबू सोरेन, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, शिक्षाविद श्यामसुंदर महतो और झामुमो के पूर्व नगर अध्यक्ष मुन्ना खान की विधान सभा स्तरीय श्रद्धांजलि सभा में विधायक सुखराम उरांव ने दी श्रद्धांजलि ,
चकधरपुर के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने दी दिवंगतों को श्रद्धासुमन अर्चित कर श्रद्धांजलि
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि बिरसाईतों का मानना है कि भगवान बिरसा मुंडा के बाद झारखंड में कोई ऐसा व्यक्तित्व देखने मिला तो वह ढिशुम गुरु शिबू सोरेन का है। रविवार को चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के आवासीय कार्यालय में झारखंड राज्य के संस्थापक, झारखंड के पुरोधा ढिशुम गुरु स्वर्गीय शिवू सोरेन, राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, शहर के शिक्षाविद और जाने माने सेवानिवृत शिक्षक, मधुसूदन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन स्वर्गीय श्याम सुंदर महतो, झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष मुन्ना खान के निधन पर एक विधानसभा स्तरीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें बतौर अतिथि विधायक सुखराम उरांव ने सभी दिवंगतों को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन जैसा व्यक्तित्व समाज में लाखों में एक ही निकलता है। गुरु जी सोच उद्देश्य और सपनों को हम सब मिलकर पूरा करेंगे और यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने आंदोलन के दौरान हमलावरों से बचने के लिए गुरुजी का बुलेट मोटर साइकिल के साथ नदी में कूदकर जान बचाने की घटना का जिक्र किया और उनकी कई साहसी और वीरगाथाओं को बयां किया। उन्होंने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और पूर्व नगर अध्यक्ष मुन्ना खान की जीवनी पर भी संक्षिप्त प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि राजनीति में रामदास सोरेन हमेशा उनके मार्गदर्शक रहे। उन्होंने शयाम सुंदर महतो का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षाविद श्यामसुंदर महतो ने अंचल में एक बड़ा साम्राज्य स्थापित किया है। हम सब मिलकर इस साम्राज्य को आगे बढ़ाएंगे और बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में सहयोग करेंगे। झारखंड मुक्ति मोर्चा के चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष सह ढिशुम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में चक्रधरपुर , बंदगांव प्रखंड के झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष , सचिव और सक्रिय कार्यकर्ता एवं शहर के गणमान्य लोग शामिल होकर ढिशुम गुरु स्वर्गीय शिवू सोरेन, रामदास सोरेन, शिक्षाविद श्यामसुंदर महतो और झामुमो के नगर अध्यक्ष मुन्ना खान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

अवसर पर उपस्थित लोगों ने पहले दिसुम गुरु शिबू सोरेन के स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी है। इसके पश्चात उपस्थित सदस्यों ने बारी बारी से दिवंगतों की तस्वीरों पर पुष्पार्पण व धूप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा का शुभारंभ झारखंड मुक्ति मोर्चा के सक्रिय सदस्य प्रदीप महतो के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने दिसुम गुरु के झारखंड के प्रति समर्पण के बलिदान की गाथा सुनाई। इसके पश्चात ,बंदगांव के लखन हेंब्रम, बबलू खान और झामुमो के नेता भुवनेश्वर महतो , दिनेश जेना ने भी शिबू सोरेन को झारखंड की धरती पर एक अवतार की संज्ञा दी।

इस अवसर पर झामुमो के नेता दिनेश जेना ने कहा कि झारखंड राज्य के लोगों के हित में काम करने और राज्य की स्थापना में गुरुजी का बहुत बड़ा अवदान है। उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया है कि दिसुम गुरु को भारत रत्न के सम्मान से नवाजा जाय। इस अवसर पर अन्य सदस्यों ने भी कहा कि झारखंड वासी युगों युगों तक गुरु जी को एक प्रेरणा और उनकी जीवनी को एक अभिभावक के तौर पर समाने रखकर झारखंड राज्य को विकसित और समृद्ध बनाने के क्षेत्र में काम करेंगे।
सभा में बड़ी संख्या में शहरवासी और विभिन्न प्रखंड के लोग शामिल हुए। मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम, मिथुन गगराई, समरेश सिंह उर्फ गुड्डू, झामुमो के केंद्रीय सदस्य रामलाल मुंडा, उप प्रमुख विनय प्रधान, झामुमो के नेता दिनेश जेना, प्रदीप महतो, मो अशरफ, सरवर नेहाल, लखन हेंब्रम, शिवशंकर महतो, बबलू खान, निक्कू सिंह, रंजीत मंडल, राजेश गुप्ता, पहलवान महतो, मो हुसैन, राजू मल, ताराकांत सीजूई सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।





