राधा कृष्ण और राधा गोविंद मंदिरों में धूमधाम से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

चक्रधरपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर और पाँच मोड़ स्थित श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। देर रात भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।

राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी से पूर्व ही मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा और पंडालों से सजाया गया था। शनिवार को भगवान का सुगंधित जल से स्नान, पुष्प श्रृंगार और विशेष आरती सम्पन्न हुई। श्रद्धालुओं ने भगवान को माखन, पंजरी और मोरपंख सहित विभिन्न भोग अर्पित किए। आसपास के गाँव—कोल चकड़ा, दांती बेगुना, हाथिया और दीपासाई से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

देर रात भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। उपवास रखने वाली महिलाओं ने प्रसाद ग्रहण कर व्रत तोड़ा। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष समीर प्रधान, सचिव दीपेश प्रधान, कोषाध्यक्ष मिहिर प्रधान सहित कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

वहीं, रेलवे क्षेत्र स्थित श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में भी जन्माष्टमी उल्लासपूर्वक मनाई गई। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और दिनभर भजन-कीर्तन का आयोजन होता रहा। पश्चिम बंगाल से आई संकीर्तन मंडली ने हरिनाम संकीर्तन प्रस्तुत किया, जबकि स्थानीय कलाकारों ने भजन गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

श्रद्धालुओं ने मोरपंख, माखन-मिसरी, पंजरी आदि भोग भगवान को अर्पित किए। इस अवसर पर मंदिर परिचालन समिति की ओर से चंदा सहयोग का आह्वान किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। देर रात जन्मोत्सव सम्पन्न होने के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया।





