रक्षाबंधन पर सड़क सुरक्षा अभियान, 31 वाहन चालक नशे में पकड़े गए

रायगढ़। रक्षाबंधन पर्व पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार देर रात जिले में विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में यातायात पुलिस और विभिन्न थाना क्षेत्रों की टीमों ने शहर के चौक-चौराहों, बाईपास और मुख्य मार्गों पर वाहनों की जांच की। इस दौरान ब्रीथ एनालाइजर से ड्राइवरों की शराब जांच की गई।
अभियान में 31 वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए। सभी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
ज्ञात हो कि धारा 185 के तहत ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ पर ₹10,000 तक का जुर्माना और अन्य कठोर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। पुलिस ने बताया कि शराब पीकर तेज रफ्तार वाहन चलाना गंभीर सड़क हादसों का प्रमुख कारण है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि त्योहार के मौके पर वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और खुद के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।





