मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता अभियान: चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में ली गई बाल तस्करी रोकने की सामूहिक शपथ

विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर संयुक्त पहल
चक्रधरपुर विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन परिसर में बुधवार को एक संयुक्त जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का आयोजन रेलवे सुरक्षा बल (RPF), कर्रा सोसायटी फॉर रूरल एक्शन (KSRA), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) पश्चिमी सिंहभूम और झारखंड मानवाधिकार आयोग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर यात्रियों, रेलकर्मियों, दुकानदारों और कुलियों को मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूक किया गया। कार्यक्रम में आरपीएफ थाना प्रभारी कमलेश कुमार सोरेन, उपनिरीक्षक इंद्रजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, ज्योति कुमारी समेत महिला कांस्टेबल एवं अन्य जवान उपस्थित रहे।
संगठनों की सहभागिता:
कार्यक्रम में केएसआरए के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद मुजफ्फर अली, डालसा की पिंकी बोदरा, मानवाधिकार आयोग के राजेश तिवारी, सुधा देवी, जैतून निशा और तहरुन खातून सहित कई सदस्य शामिल हुए।
जागरूकता और शपथ:
लोगों को बताया गया कि कुछ अंतरराज्यीय गिरोह बच्चों को झांसा देकर तस्करी करते हैं। ऐसे में आम नागरिकों से अपील की गई कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना आरपीएफ, जीआरपी या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर दें। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने बाल तस्करी, जबरन बाल मजदूरी, यौन उत्पीड़न और अन्य हानिकारक गतिविधियों के खिलाफ सामूहिक शपथ ली। साथ ही बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रतिबद्धता जताई गई।
जल्द शुरू होगा चक्रधरपुर में चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क
मानव तस्करी और लापता बच्चों की सहायता के लिए चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर जल्द ही चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी। यह जानकारी आरपीएफ, चाइल्ड लाइन चाईबासा, डालसा और केएसआरए के संयुक्त बैठक में दी गई।





