छत्तीसगढ़
पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के गुमशुदा भाई की तलाश बदली मातम में, सिसरिंगा जंगल से मिली लाश

रायगढ़ जिले से लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी और चौका देने वाली खबर सामने आई है। पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई जयपाल सिदार जो 7 जुलाई से रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे उनकी शव सिसरिंगा जंगल से बरामद हुई है।
7 जुलाई को जयपाल सिदार अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने कार से गए थे उन्होंने बच्ची को स्कूल छोड़ने वक्त कहा था कि मुझे आने में देर हो जाएगी। आप अपने दोस्त के घर चले जाना इसके बाद में वापस नहीं लौटे थे। लगभग 3 हफ्ते बाद उनकी बॉडी जंगल में मिलने से क्षेत्र में मातम छा गया है।

जयपाल सिदार धरमजयगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पाकरगांव में ग्राम सचिव थे जो बहुत ही मिलनसार व सरल स्वभाव के व्यक्ति थे।





