
सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत की ताकि गरीब बच्चे भी अच्छी से अच्छी शिक्षा ले सके,
लेकिन सरकारी स्कूल तो ठहरा सरकारी ही तो भला कैसे ये स्कूल बेहतर हो सकता है.
इसलिए अपने पुराने ढर्रे पर ही स्कूल के मास्टर साहब इन गरीब बच्चों से व्यवहार करते हैं.
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही नवीन सत्र से शिक्षा प्रारम्भ होते ही प्रा. शा. स्कूल बँधी में प्रधान पाठक की मनमानी देखने को मिला
बता दे की स्कूली छात्र छात्राओं से स्कूल परिसर में रापा से घास छिलाई करवाने का विडियो सोसल मिडिया में काफ़ी वायरल हो रहा हैं
बता दे की यहाँ पीनी योग्य पानी भी बाहर से लाते हैं।
आखिर स्कूलों में चपरासी रहने के बावजूद स्कूली बच्चों से करवाते हैं काम, शासन किस शासन के मनसा अनुसार शिक्षा का नहीं हो रहा है संचालन,
बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा है खिलवाड़ आखिर कौन होगा इसका जिम्मेदार।