ब्रेकिंग न्यूज़ – सुकमा शहीद एएसपी आकाश राव गिरपूंजे की शहादत का बदला : पुलिस का बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन, दो नक्सली ढेर

सुकमा, 11 जून 2025 – शहीद एएसपी आकाश राव गिरपूंजे की शहादत के बाद सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिले में बड़े पैमाने पर एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है। इसी कड़ी में कुकानार थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है।
सूत्रों के अनुसार, डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों और नक्सलियों के बीच जंगलों में लंबी गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में अब तक दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिनमें एक महिला और एक पुरुष नक्सली शामिल हैं।
एएसपी आकाश राव गिरपूंजे की शहादत के बाद से सुरक्षाबलों का मनोबल और संकल्प दोनों ऊंचे हैं। जिले भर में तलाशी और घेराबंदी तेज कर दी गई है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है और जंगलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
मुख्य बिंदु:
कुकानार थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
डीआरजी जवानों की जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में एक महिला और एक पुरुष शामिल
एएसपी आकाश राव गिरपूंजे की शहादत के बाद व्यापक स्तर पर चल रहा ऑपरेशन
इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी
सुरक्षा बलों ने स्पष्ट किया है कि नक्सलियों के खिलाफ यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी, जब तक क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित नहीं बना दिया जाता।