छत्तीसगढ़

जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में सात आरोपी गिरफ्तार – दो घायल, अंबिकापुर रेफर

Advertisement

थाना सनावल अंतर्गत ग्राम कुंदरु में जमीन विवाद को लेकर हुए हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी श्याम सुंदर यादव पिता महेश्वर यादव उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम तालकेश्वरपुर, थाना सनावल ने दिनांक 13 जुलाई 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम कुंदरु औरादामर के पास स्थित लगभग दो एकड़ भूमि, जिसमें वे पिछले 18-20 वर्षों से खेती कर रहे हैं, पर देवदत्त यादव द्वारा जबरन कब्जा करने का प्रयास किया गया।

प्रार्थी के अनुसार, जब वह अपने पिता महेश्वर और भाई राजेश के साथ उक्त खेत की जुताई कर रहा था, उसी दौरान देवदत्त यादव टांगी लेकर, भागीरथी यादव और अन्य पांच लोगों के साथ वहां पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। हमले में राजेश के सिर पर टांगी से वार किया गया, जबकि महेश्वर यादव को लाठी-डंडों से पीटा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद अंबिकापुर रेफर किया गया है।

आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

1. देवदत्त यादव पिता श्यामचरण यादव, उम्र 28 वर्ष


2. भागीरथी यादव पिता राधेश्याम यादव, उम्र 35 वर्ष


3. शिव बरत यादव पिता राधेश्याम यादव, उम्र 31 वर्ष


4. राधेश्याम यादव पिता रामकेश यादव, उम्र 66 वर्ष


5. मदनमोहन यादव पिता रामकेश यादव, उम्र 45 वर्ष


6. श्याम नारायण यादव पिता रामकेश यादव, उम्र 40 वर्ष


7. आनंद यादव पिता मदनमोहन यादव, उम्र 21 वर्ष
(सभी निवासी – ग्राम कुंदरु, थाना सनावल, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज)

थाना सनावल पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 39/2024 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(1), 191(2), 190, 296, 351(2), 115(2), 109(1) के तहत मामला पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की।

विवेचना के दौरान आरोपियों के विरुद्ध अपराध सिद्ध पाए जाने पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडा जब्त करते हुए सभी सातों आरोपियों को दिनांक 14 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

थाना प्रभारी – सनावल
जिला बलरामपुर-रामानुजगंज

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button