गैर इरादातन हत्या का आरोपी भेजा गया जेल

गिरफ्तार आरोपी – नंदू गुप्ता पिता रामचंद्र साव उम्र 61 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 रामानुजगंज थाना रामानुजगंज।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि रामानुजगंज निवासी आरोपी नंदू गुप्ता एवं मृतक दिलीप गुप्ता दोनों सगे भाई थे,जिनका रामानुजगंज मार्केट में अगल बगल में महामाया क्लॉथ स्टोर एवं महावीर क्लॉथ स्टोर्स के नाम कपड़े की दुकान है। दिलीप गुप्ता की वर्ष 2017 में हार्ट की बायपास सर्जरी एवं ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी, डाक्टर द्वारा दिलीप गुप्ता को किसी भी तरह के तनाव से दूर रहने हेतु सख्त हिदायत दिया गया था
जिसकी जानकारी उसके भाई आरोपी नंदू गुप्ता को भी थी फिर भी वह मृतक से बिजनेस और जमीन बंटवारे की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा करते रहता था घटना दिनांक 23.04.25 को दोपहर करीबन 3.30 बजे आरोपी शंभू गुप्ता द्वारा ग्राहक उनके दुकान में चले जाने की बात को लेकर मृतक दिलीप गुप्ता से लड़ाई झगड़ा कर गाली गलौज करने लगा तथा गुस्से में दिलीप गुप्ता को धक्का दे दिया जिससे वह जमीन में गिर गया और बेहोश हो गया जिसे उसके परिजन तत्काल अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर द्वारा चेक कर दिलीप गुप्ता पिता रामचंद्र साव उम्र 55 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया।*
उक्त सूचना पर थाना रामानुजगंज में मर्ग इंटिमेशन कायम कर जांच में लिया गया तथा मृतक के शव का पीएम कराया गया , मर्ग जांच के दौरान आरोपी नंदू गुप्ता के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी नंदू गुप्ता पिता रामचंद्र गुप्ता उम्र 61 वर्ष निवासी रामानुजगंज को दिनांक 13.07.25 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।





