छत्तीसगढ़

थाना चरचा जिला कोरिया द्वारा अज्ञात शव की हत्या का किया गया खुलासा

Advertisement

कोरिया, 14 जुलाई 2025 — थाना चरचा क्षेत्र के परेवा घाट जंगल में बीते दिनों मिले एक अज्ञात शव की पहचान और हत्या के रहस्य से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई।

12 जुलाई को ग्राम तर्रा निवासी 73 वर्षीय मोती राम ने थाना चरचा में सूचना दी थी कि तीखुर घोसा नाला के पास बीते 4-5 दिनों से एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव निरीक्षण में मृतक के बाएं हाथ में चैनदार घड़ी, बायीं भुजा पर ‘ॐ’ गोदना, नीला चड्ढा और टी-शर्ट पाया गया। शव सड़ी-गली अवस्था में था। पोस्टमार्टम के बाद यह स्पष्ट हो गया कि व्यक्ति की हत्या की गई है। इस आधार पर थाना चरचा में अपराध क्रमांक 132/2025 धारा 103(1), 238(ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान संदेह के आधार पर लक्ष्मण राजवाड़े और रामदेव राजवाड़े से पूछताछ की गई। सख्ती से पूछे जाने पर दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि 8 जुलाई को उन्होंने मृतक जय प्रकाश के साथ शराब पी थी। नशे की हालत में आपसी विवाद बढ़ने पर अमरैया जंगल में मारपीट हुई, जिससे जय प्रकाश घायल हो गया। बाद में दोनों ने मिलकर मृतक को परेवा घाट के जंगल में ले जाकर पत्थर और सरई के गेंड़े से सिर और छाती में वार कर उसकी हत्या कर दी।

गिरफ्तार आरोपियों में रामदेव राजवाड़े (39 वर्ष), निवासी पहाड़पारा नवगई थाना सोनहत और लक्ष्मण राजवाड़े (21 वर्ष), निवासी कर्री थाना सोनहत शामिल हैं। दोनों को 14 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस हत्याकांड के खुलासे में पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी श्री राजेश साहू, थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय, निरीक्षक विनोद पासवान व सायबर सेल की टीम की अहम भूमिका रही। पूरी कार्रवाई में सउनि बालकृष्ण राजवाड़े, आरक्षक इलियास कुजूर, साकेत मरकाम, सागर लाल केवट, जय सिंह, जैनेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार श्याम, वेद प्रकाश पैकरा और सैनिक जुपेन्द्र कुशवाहा ने भी सराहनीय योगदान दिया।

पुलिस की तत्परता और सतर्क जांच से एक जघन्य अपराध का पर्दाफाश हो सका, जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास और मजबूत हुआ है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button