छत्तीसगढ़रायगढ़

अतरमुड़ा में बह रही है इन दिनों भक्ति की बयार,श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन,,रोजाना सैकड़ों की संख्या में आ रहे है श्रद्धालु जन

रायगढ़ । शहर के अतरमुड़ा क्षेत्र में इन दिनों में भक्ति की बयार बह रही है। यहां भाजपा नेता और पार्षद पति राजेंद्र ठाकुर के निज निवास के ठीक सामने अंचल के सुप्रसिद्ध कथा वाचक विद्वान पंडित श्री मनोज तिवारी जी के सानिध्य में भव्य भागवत कथा का आयोजन हो रहा है।

कथा के दौरान दिनांक 8 जुलाई 2025 से ही क्षेत्र में भक्ति की बयार बह रही है, जिसका अर्थ है कि वहां भागवत कथा का भव्य आयोजन हो रहा है। यहां पंडित जी के मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा की अमृत पंक्तियों को सुनने रोजाना सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजन आ रहे है,और भगवान श्री हरि कृष्ण की भक्ति में लीन होकर कथा श्रवण कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि भागवत कथा एक धार्मिक आयोजन है जिसमें श्रीमद्भागवत पुराण की कथा सुनाई जाती है। यह कथा भगवान कृष्ण के जीवन,उनकी लीलाओं और भक्ति के महत्व को दर्शाती है। श्रीमद्भागवत पुराण को हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण ग्रंथ माना जाता है, और इसकी कथा सुनने से भक्तों को आध्यात्मिक शांति और आनंद की प्राप्ति होती है।

क्षेत्र में भागवत कथा का आयोजन समाज सेवी स्व.बहादुर सिंह जी के वार्षिक श्राद्ध निमित्त में किया गया है। जिसका समापन श्रावण कृष्ण पक्ष की 5वीं तिथि में दिनांक 16 जुलाई 2025 को हवन,पूर्णाहुति और सहस्त्र धारा विसर्जन के साथ होना है।

कथा के प्रारंभ दिवस 8 जुलाई 2025 से ही यहां बड़ी संख्या में लोग एक साथ आकर भगवान श्री हरि की संगीतमय अमृत कथा को सुनकर अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं। विशेष बात यह है कि यहां कथा श्रवण करने आ रहे सभी श्रद्धालु जनों की सेवा पार्षद श्रीमती सरिता राजेंद्र ठाकुर का पूरा परिवार अपने सहयोगियों के साथ पूरी तन्मयता से जुटा हुआ है।

वहीं कथा वाचक एवं व्यास्तव विद्वान प. श्री मनोज तिवारी जी का कहना है कि “श्रीमद भागवत का कथा श्रवण मनुष्य जीवन का एक मात्र ऐसा अवसर है,जहां लोग अपने सांसारिक दुखों को भूलकर,भगवत भक्ति में लीन हो जाते है और भगवान श्री हरि और जगतमाता श्री राधारानी जी के पावन सानिध्य का अनुभव आध्यात्मिक आनंद के साथ करते हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button